
*नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…जरवल में धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब*
जरवल बहराइच..
जरवल कस्बा में बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जाते हैं और भगवान की विधिवत पूजा करते हैं.
हर साल भाद्रपद मास के कृ्ष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है.शनिवार को पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया.देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जाते हैं और भगवान की विधिवत पूजा करते हैं.
भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी के निर्धारण में अष्टमी तिथि का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं. जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के लिए छप्पन भोग बनाया गया और भगवान को भोग लगाया गया.
जरवल के राम जानकी खाटू श्याम मंदिर में बड़े ही भव्य रूप से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.
हर वर्ष के बाद इस वर्ष भी कैलाशनाथ राणा के आवास पर श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जरवल कस्बा के दक्षिणी कटरा में भी श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ.