ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

श्रेष्ठ जीवन जीने का आसान उपाय कर्मयोग है : प्रो. पी. के. उछावर

 

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

 

झाबुआ। शा. आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में उच्च शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से किया गया।

 

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. उछावर ने श्रीकृष्ण के जीवन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रेष्ठ जीवन जीने का सबसे सरल उपाय कर्मयोग है। उन्होंने विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

 

मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. मुकेश बघेल ने साहित्य में अंकित श्रीकृष्ण पर आधारित रचनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि श्रीकृष्ण को समझना है तो उन पर लिखे साहित्य का अध्ययन अवश्य करना चाहिए।

 

कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रगति मिमरोट ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ. दिलीप कुमार परसेंडीया ने श्रीकृष्ण के योगेश्वर स्वरूप पर चर्चा की और उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आग्रह किया।

 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!