ताज़ा ख़बरें

थाना हरसूद ने 05 व्यक्तियो को जुआ खेलते पकडा, 34,370 रूपये नगद जप्त

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता
थाना हरसूद ने 05 व्यक्तियो को जुआ खेलते पकडा, 34,370 रूपये नगद जप्त
खंडवा,02 मई 2025 दिनांक 01.05.25 को रात्रि 12.25 बजे थाना हरसूद क्षेत्रान्तर्गत देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बांदरिया मे बैक वाटर नदी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है, मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये काली माचक नदी के पास ग्राम बांदरिया पहुंचे,जहां खेत के किनारे 05 व्यक्तियो को जुआ खेलते दिखे,जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों के कब्जे व फड से कुल नगदी 34,370/- रुपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किये गए।
आरोपीः-
1. अरमान पिता मजीद खान उम्र 32 साल निवासी रामनगर गिट्टी खदान खिरकिया थाना छीपाबड जिला हरदा
2. कृपाराम पिता राधेलाल यदुवंशी उम्र 53 साल निवासी ग्राम दगडखेडी थाना हरसूद
3. राजेश पिता ओमप्रकाश उम्र 42 साल निवासी ग्राम दगडखेडी थाना हरसूद
4. मोहन पिता रामदास साकल्ले उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रं. 01 खिरकिया थाना छीपाबड जिला हरदा
5. दद्दु पिता लक्ष्मण लौहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम दगडखेडी थाना हरसूद
जप्त मालः-
घटना स्थल से 52 ताश पत्ते व नगदी 34,370/- रुपये

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!