ताज़ा ख़बरें

सिंग्रामपुर में चोरों के हौसले बुलंद, एक बार फिर चंदन का पेड़ काटा गया

सिंग्रामपुर // सिंग्रामपुर से एक बार फिर चिंता जनक खबर सामने आई है। इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते। ताजा मामला गांव के बाहरी इलाके का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने फलको मंदिर से एक कीमती चंदन के पेड़ को काट कर  पूरा चन्दन ले गये सुबह मंदिर के पुजारी ने देखा और स्थानीय ग्रामीणों को खबर दी पुजारी व स्थानीय लोगो के  मुताबिक, चोरों ने पहले इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया फिर पूरी योजना के तहत पेड़ को काट कर उसके बड़े हिस्से को अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसीफलको मंदिर  में चंदन की लकड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई ना होने के चलते चोरों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रात में गश्त बढ़ाई जाए और चंदन के पेड़ों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!