ताज़ा ख़बरें

मंगलवार को  कलेक्ट्रेट सभागार जनसुनवाई में सुनी गईं 114 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

मंगलवार को  कलेक्ट्रेट सभागार जनसुनवाई में सुनी गईं 114 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

 

कटनी (29 अप्रैल) – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 114 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं गईं। यहां आस-पास एवं दूर-दराज स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अधिकारियों ने रू-ब-रू संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।

 

जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर निधि सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता एवं संस्कृति शर्मा मौजूद रहे।

 

अवैध कब्जा हटवायें

 

जनसुनवाई के दौरान सावरकर वार्ड निवासी मनीषा पंजवानी ने आवेदन देते हुये बताया कि मैंने मनोहर लाल कुशवाहा से भवन क्रय किया था। जिसकी रजिस्ट्री मनोहर लाल कुशवाहा द्वारा मेंरे पक्ष में की गई थी। क्रय किये गये मकान से लगा हुआ मकान मनोहर लाल कुशवाहा का है। विगत माह में मनोहर लाल द्वारा मेरे मकान की छत पर अपने मकान से आकर डरा-धमकाकर जबरदस्ती कमरों का निर्माण कराया है। इसलिए आवेदिका ने अपना मकान खाली कराने कलेक्टर से आग्रह किया। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार कटनी को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

खेत में लगी तार को व्यवस्थित करायें

 

दुर्गा चौक निवासी छोटे लाल पटेल पिता भगवतदीन पटेल ने बताया कि मेरे खेत में बिजली विभाग की मेन लाइन गई हुई है, जो कि बहूत लूज हो चुकी है। जिसके आपस में टकराने से स्पार्किंग होती है। जिससे फसल में आग लगने का खतरा बना रहता है। साथ ही हम किसान लोग ट्रैक्ट्रर या कोई अन्य वाहन से अपनी फसल नहीं काट सकते हैं, इसलिए बिजली के ढीले तारों को व्यवस्थित करवाया जाय। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने बिजली विभाग को इस शिकायत के निराकरण करने के निर्देश दिए।

 

आवास दिलायें

 

ग्राम उमलाज निवासी छोटीबाई पति स्व. ओमशंकर ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुये कहा कि मेरा नाम पीएम आवास योजना में आ चुका है। परंतु सरपंच एवं सचिव द्वारा मुझसे 20 हजार रूपये की मांग की जा रही है। मैं एक गरीब विधवा महिला हूँ एवं कच्चे मकान में रहती हूँ। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ रीठी जनपद पंचायत को इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

इसी प्रकार एक अन्य आवेदक माधवनगर निवासी घीसल चौधरी ने आवेदन देते हुये बताया कि वर्ष 2022 एवं 2023 में मेरे द्वारा आवास योजना का फॉर्म भरा गया था परंतु मुझे योजना का लाभ नहीं मिला एवं इस वर्ष जब फॉर्म भरे जा रहे हैं तो हमारे मुहल्ले में कोई सर्वे करने ही नहीं आया। मैं गरीब आदमी हूँ। मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम आयुक्त को पात्रतानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

मजदूरी दिलायें

 

भगनवारा निवासी निरशाबाई पति स्व. दशरथ कोल ने आवेदन देकर बताया कि मैंने वर्ष 2019 में मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी खुदाई एवं सड़कें निर्माण हेतु कार्य किया था। जिसकी मजदूरी का भुगतान मुझे अब तक नहीं किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ बड़वारा जनपद पंचायत को निश्चित समयावधि में कार्यवाही के निर्देश दिए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!