मध्यप्रदेश

सांसद दमोह राहुल सिंह के प्रयासों से नई ट्रेन दमोह से दुर्ग-लालकुआं (नैनीताल) रेल सेवा, 1 मई से होगी शुरूआत

सांसद दमोह राहुल सिंह के प्रयासों से नई ट्रेन दमोह से दुर्ग-लालकुआं (नैनीताल) रेल सेवा, 1 मई से होगी शुरूआत

===

दमोह लोकसभा के लोगों के लिए सांसद राहुल सिंह लोधी जी की मेहनत रंग लाई

===

 

छत्तीसगढ़ से नॉर्थ इंडिया के लिए सबसे छोटा मार्ग वाया दमोह सागर के रास्ते ही जाता है, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ हुई बैठक में मंत्री को सभी पहलू पर सांसद राहुल सिंह द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। सांसद राहुल सिंह लोधी की मेहनत से दमोह से होकर गुजरने वाली दुर्ग से लालकुआं (नैनीताल) के लिए नई विशेष ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन 1 मई 2025 से प्रत्येक गुरुवार को अपनी सेवाएं शुरू करेगी, जो दमोह लोकसभा के निवासियों के लिए एक शानदार तोहफा है।

 

दमोह स्टेशन (DMO) से यह ट्रेन रात 9:32 बजे प्रस्थान करेगी, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक समय है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:00 बजे मथुरा जंक्शन (MTJ) पहुंचेगी और शाम 6:00 बजे लालकुआं (LKU), जो नैनीताल के पास स्थित है, पहुंचेगी। यह समयसारणी दमोह से दिल्ली, रुद्रपुर और नैनीताल जैसे प्रमुख शहरों तक यात्रा करने वालों के लिए आदर्श है।

 

इस नई रेल सेवा से दमोह के लोग रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी और लालकुआं जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से जुड़ सकेंगे। यह कनेक्टिविटी दमोह को पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर प्रदान करेगी।

 

सांसद राहुल सिंह लोधी की कोशिशों ने दमोह लोकसभा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है। इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल और एसी कोच होंगे, जो यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करेंगे। मई और जून में यह ट्रेन सप्ताह में चयनित दिनों पर चलेगी। दमोह लोकसभा के लिए यह गर्व का क्षण है, जो नई संभावनाओं और बेहतर कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त करेगा।

#Damoh

त्रिलोक न्यूज चैनल 🆕

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!