ताज़ा ख़बरें

चौकी पुनासा थाना नर्मदानगर द्वारा नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
चौकी पुनासा थाना नर्मदानगर द्वारा नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर अपहरण एवं बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा, 25 अप्रैल 2025 पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा नाबालिग बालिकाओ की बरामदगी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के नेतृत्व में थाना नर्मदा नगर के अपराध क्रमांक 304/23 धारा-363, 366A, 376(2)N, 376(3)M एवं 5L/6 पक्सो एक्ट की अपह्रता नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक13.09.2023 को फरियादी ने चौकी पुनासा मे रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी दिनांक10.09.2023 के शाम करीब 07.00 बजे बिना बताए घर से कही चली गई है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर मे अपराध क्रमांक 304/23 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही व अपहर्ता की तलाश पतारसी के दौरान तकनीकी सहायता प्राप्त कर एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र बोयत एवं.निरीक्षक विकास खींची थाना प्रभारी नर्मदा नगर के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी पुनासा उनि राजेन्द्र सयदे, प्र.आर. क्रमांक-413 अरविंद की टीम गठित कर भेजा गया। उक्त टीम द्वारा ग्राम दसेगाँव थाना मेहुणबार जिला जलगाँव महाराष्ट्र से अपह्रता नाबालिक बालिका को आरोपी राहुल पिता भाईलाल बारेला के कब्जे से बरामद कर दस्तयाब किया गयाबाद दस्तयाब बालिका व आरोपी राहुल को हमराह लेकर चौकी पुनासा आए एवं अपह्रता के कथन अनुसार प्रकरण मे धारा-366A,376(2)N,376(3)M एवं 5L/6 पक्सो एक्ट का ईजाफा कर आरोपी राहुल बारेला से जूर्म सदर के बारे मे पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार करने से बाद राहुल पिता भाईलाल बारेला जाति बारेला उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम केलवा बुजूर्ग दामखेडा कला को दिनांक 24.04.2025 को गिरफ्तार कर दिनांक 25.04.2025 को 07.05.2025 तक का जेआर. फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय खण्डवा के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी राहुल को माननीय न्यायालय खण्डवा द्वारा 14 दिन की न्यायायिक अभिरक्षा स्वीकार कर जेल वारण्ट प्राप्त होने पर आरोपी राहुल को जिला जेल खण्डवा मे दाखिल किया गया।नाबालिक की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा द्वारा 3000/-रू.के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!