ताज़ा ख़बरें

*इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही*

*इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही* :-

 

**आवेदक* :-

 

अनिल निनामा पिता श्री रूगनाथ निनामा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुरा ग्राम पंचायत सांगवी तहसील बदनावर जिला धार

 

 

**आरोपी* -*

 

मदन लाल डामर

 

*रिश्वत राशि-* 5000/-रू.

आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एवं उसकी माताजी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पृथक पृथक कुटीर स्वीकृत हुए थे स्वीकृत आवासों की पहली किस्त 25000 – 25000 रु आवेदक एवं उसकी माताजी को मिलना थी अनावेदक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत किस्तो की पहली किस्त आवेदक एवं आवेदक की माता जी के खाते में डालने के एवज में आवेदक से 15000 रुपए रिश्वत की मांग की गई

 

जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में आरोपी द्वारा 15000/- की मांग की गई। इस प्रकार शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 17-04-2025 को ही ट्रेप दल का गठन किया गया।

 

आरोपी द्वारा आवेदक से रिश्वत् राशि 5000/- रू. प्राप्त करने पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।

 

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के अंतर्गत कार्यवाही बदनावर में जारी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!