ताज़ा ख़बरें

*महावीर जयंती पर सद्भावना मंच बांटेगा जीव दया के लिए जल पात्र सकोरे।*

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*महावीर जयंती पर सद्भावना मंच बांटेगा जीव दया के लिए जल पात्र सकोरे।*

खंडवा।। भगवान महावीर जी के उपदेश जीव दया, जियो और जीने दो को चरितार्थ करते हुए सदभावना मंच व्दारा इस भीषण गर्मी के इन दिनों में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षी बचाओ अभियान के तहत इंदौर रोड किशोर कुमार स्मारक के पास सदभावना हाल से 10 अप्रैल महावीर जयंती के अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों तथा राहगीरों को नि:शुल्क सकोरे बांटे जायेगे। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इन दिनों तेज गर्मी में कंठ सूखने पर जब पक्षी छतों पर आते हैं तो इन्हें पानी नहीं मिलता। पानी की तलाश में चिड़िया घरों के अंदर पहुंचती हैं और यह देखा जाता हैं कि घर में पंखे से टकरा कर चिड़िया की मृत्यु हो जाती हैं। इसीलिये नगर की सेवाभावी संस्था सदभावना मंच व्दारा पक्षियों एवं चिड़ियों को बचाने के लिये छतों व आंगन में पानी भरकर रखने की अपील के साथ पानी के जल पात्र सकाेरे निःशुल्क वितरित किये जायेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!