
मानवाधिकार सुरक्षा एवं सरक्षण आर्गेनाइजेशन द्वारा पुरष आयोग का अभियान चलाया जा रहा है जो आज के समय मे महत्वपूर्ण पहल है महिलाओ द्वारा पुरुषो पर अत्याचार. उत्पीड़न. शोषण. झूठे आरोप लगाना आम बात हो गई है जो बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है महिलाओ के पक्ष मे महिला आयोग एवं महिला के लिये क़ानून ने बहुत सुविधाएं दी है लेकिन पुरुष पक्ष मे कोई क़ानून न होने की वजह से महिलाओ द्वारा क़ानून का दुरूपयोग किया जा रहा है जो कि पुरुषो के साथ अन्याय हो रहा है इसके चलते पुरुष आयोग का होना आवश्यक है जिसके द्वारा पुरुष आयोग की मांग की जा रही है ताकि पुरुष के साथ इंसाफ हो सके पुरुष पक्ष मे क़ानून होने से सच और झूठ का पता लगाया जा सकता है जांच के निर्देश होने से पुरुषो पर अत्याचार नहीं होने की संभावना रहेगी जिससे पुरुषो को इंसाफ मिलेगा एवं परिवार मे शांति का माहौल रहेगा