कटनीमध्यप्रदेश

काटायेघाट नदी किनारे पानी टंकी के पास अधजला अवस्था मे मिला युवक का शव  परीजनो  ने  जतायी हत्या की अशांका 

काटायेघाट नदी किनारे पानी टंकी के पास अधजला अवस्था मे मिला युवक का शव  परीजनो  ने  जतायी हत्या की अशांका 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 *कटनी* : खिरहनी फाटक निवासी मित्रो के साथ होली खेलने के बाद पिकनिक मनाने पहुँचे कटाएघाट अमकुही के पास नदी किनारे पानी टंकी के पास अधजले अवस्था में मिला शव परीजनो ने लगाये हत्या के आरोप की , पी एम कार्यवाही जारी….

मृतक की पत्नी द्वारा जानकारी देते हुय बताया गया कि अभी कुछ दिनों पहले मेरे पति विक्की निषाद उम्र 35 को जान से मारने की धमकी दी गईं फिर आज दिन शनिवार को होली खेलने बहाने कटनी माधव नगर थाना क्षेत्र के कटाएघाट अमकुही पानी की टंकी के पास अधजली आवस्था में मिला शव मौके पर पहुंची माधव नगर थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमटम के लिये कटनी जिला अस्पताल पहुँचे इस घटना की जांच में जुटी पुलिस

 

 

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!