
बहू ने सास को दिया ब्लॅड
===त्रिलोक न्यूज चैनल
जिला चिकित्सालय में पदस्थ नेत्र विशेषज्ञ डाँक्टर सुधा राय ने अपनी सास मालती राय को को ब्लॅड दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाँ. राकेश राय ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा जरूरत मंद को ब्लॅड अवश्य दे, आपका छोटा सा योगदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता हैं। उन्होंने कहा मरीज के परिजन ब्लॅड डोनेट करने जरूर आगे आयें। डाँ राय ने कहा ब्लॅड दान करने से कोई परेशानी नहीं होती हैं।
#Damoh