
*इस बार होली का त्योहार होगा खास*
इस बार होली का त्योहार खास होने वाला है, क्योंकि लगातार चार दिन की छुट्टी रहने वाली है। यह छुट्टी 13 मार्च (गुरुवार) को होलिका दहन, 14 मार्च (शुक्रवार) को धुलंडी, 15 मार्च (शनिवार) और 16 मार्च (रविवार) के साप्ताहिक अवकाश के कारण मिलेगी।
होली के त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर होगा। रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाई, गुजिया, ड्राई फ्रूट्स और नए कपड़ों की खरीदारी में उछाल आने की संभावना है।
मार्च माह में 14 दिन रहेगी छुट्टी
मार्च का महीना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस माह करीब चौदह दिन की छुट्टियां रहेंगी। सरकारी कार्यालय अधिकतर समय बंद रहेंगे।त्योहारों का आनंद लेकर अपनी छुट्टियों का पूरा फायदा उठा सकते हैं। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने का अच्छा मौका है।
मार्च में छुट्टी