ताज़ा ख़बरें

*नानकराम चंदवानी पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष घोषित*

*नानकराम चंदवानी पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष घोषित*

खंडवा।श्री पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी खंडवा के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने शेष कार्यकाल के लिए संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पूज्य सिंधी पंचायत के प्रवक्ता कमल नागपाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात्रि संस्था के पदाधिकारीयों और सहयोगी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सिंधी धर्मशाला कार्यालय में आहुत की गई।बैठक में संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री गेहीराम सीतलानी के पत्र का वाचन उपाध्यक्ष श्री मोहन दीवान ने किया।उक्त पत्र में श्री सीतलानी ने लिखा है कि अस्वस्थ होने के कारण शेष कार्यकाल के लिए उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करता हूं।वे पंचायत की समस्त गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे साथ ही आने वाले पंचायत के चुनाव को भी सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे।उक्त घोषणा उपरांत संस्था के संरक्षक मेठाराम पिंजानी,उपाध्यक्ष मोहन दीवान,विशेष सलाहकार अनिल आरतानी सहित समस्त उपस्थित सदस्यों ने श्री चंदवानी को बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मेठाराम पिंजानी ने कहा कि पंचायत के समस्त पदाधिकारी सब आपस में एक हैं। उपाध्यक्ष मोहन दीवान ने कहा कि श्री चंदवानी वर्षों से समाज की सेवा कर रहे हैं तथा उन्हें पंचायत की गतिविधियों का बड़ा अनुभव है।अनिल आरतानी ने कहा कि नानकराम भाऊ के नेतृत्व में पंचायत सक्रिय रहकर जनहित के कार्य करती रहेगी।

*श्री चंदवानी ने आभार माना और सहयोग की अपील की*

श्री नानकराम चंदवानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही कार्यकाल सफल हो पाएगा।पूज्य सिंधी पंचायत के मेठाराम पिंजानी,मोहन दीवान,सचिव श्याम हेमवानी,अनिल भगवानदास आरतानी, कोषाध्यक्ष मुकेश चंचलानी,सह सचिव किशोर लालवानी, सहयोगी सदस्य जयरामदास खेमानी,चंद्रकुमार वाधवा,प्रवक्ता कमल नागपाल,राम वासवानी, मनोज गेलानी,महेश चंदवानी,मनोहरलाल संतवानी,राजू वाधवा और शत्रुघ्न वासवानी आदि सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।बैठक का संचालन मोहन दीवान ने किया और आभार श्याम हेमवानी ने व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!