![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
वडोदरा गुजरात
*वडोदरा सहर मे आज रोज एक्सीडेंट की घटना सामने आई*
वडोदरा सहर के गोत्री रोड पर आज एक हादसा सामने आया ।।
एक कार ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील पर से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से कार रोड के डिवाइडर के ऊपर लगे बिजली के ख़भे से जा टकराई।। आये दिन गोत्री रोड पर एक्सीडेंट की घटना ए सामने आया करती हे जहा आज ये घटना सामने आई इस एक्सीडेंट मे किसी को कोई जान- हानि नहि हुई हे।।
कार टकराने से डिवाइडर पर लगे हुए बिजली के खम्भे को भारी नुकसान हुआ हे।।
घटना की खबर मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी ओर पुलिस कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गये ओर स्थिति को काबू मे लेकर
के खम्भे से जा टकराई।।
गोत्री रोड पर एक दुर्घटना की सूचना मिली थी। सड़क से गुजर रहे एक ड्राइवर ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और कार बिजली के खंभे से जा टकराई जिसकी वजह से यातायात की स्तिथि हो गई थी घटना की जानकारी मिलने पर बिजली कर्मचारियों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।। ओर ट्रैफ़िक क्लियर कर कर यातायात चालु कर दिया।।
सौभाग्य से कोई जान-हानि नही हुई।
पुलिस ने चालक के खिलाफ कायदेसर की कार्यवाही की।।
#प्रेस रिपोर्टर
इम्तियाज सिंधी
वडोदरा गुजरात
त्रिलोक न्यूज़