
टी.बी. के संभावित मरीजों की जांच कर एक्सरे किये
खण्डवा 03 फरवरी, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी, डॉ. शक्तिसिंह राठौर ने बताया कि 312 टी.बी. के संभावित मरीजों के एक्सरे किये गये, जिसमें विकासखंड खालवा के ढकोची सेक्टर में 105, जावर के रोहणी सेक्टर में 125, पंधाना के बामंदा में 92 हैंड हेल्ड एक्सरे किये गये, साथ ही निक्षय शिविर में संभावित टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की गई ।