ताज़ा ख़बरें

*पाटीदार राम मंदिर के सामने ठेलों की बाढ़, शिप्रा जाने का रास्ता बाधित,,,,

Ujjain News

* 🎯 ,,* 🎯 *उज्जैन,,,,* हरसिद्धि मंदिर के समीप स्थित पाटीदार राम मंदिर के सामने शाम 6 बजे के बाद ठेले-गुमटियों की अत्यधिक भीड़ लग जाती है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इस अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को शिप्रा नदी तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। यहां तक कि नदी तक जाने के लिए बनाई गई सीढ़ियां भी पूरी तरह से ढक जाती हैं, जिससे दर्शनार्थियों को वैकल्पिक और लंबा मार्ग अपनाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने नगर निगम प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि शिप्रा नदी तक जाने का मार्ग स्पष्ट करने के लिए संकेत बोर्ड लगाए जाएं, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे श्रद्धालु निर्बाध रूप से शिप्रा तट तक पहुंच सकें और आरती में सम्मिलित हो सकें। नगर निगम प्रशासन से अपेक्षा है कि जनहित में शीघ्र उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उज्जैन की धार्मिक एवं सांस्कृतिक गरिमा बनी रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!