
हमीरपुर के राठ कस्बे में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। मुगलपुरा के बजरिया चौराहे के पास रहने वाले 25 वर्षीय युवक बृजेश की रविवार सुबह अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बृजेश सुबह करीब 8:30 बजे नींद से उठा और मोबाइल फोन देखने लगा। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गया।
मृतक की फाइल फोटो
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
परिवार के लोग तुरंत उसे राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बृजेश अविवाहित था और दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह एक महीने पहले ही दिल्ली से घर लौटा था और वर्तमान में अपने मकान का निर्माण करवा रहा था।
शव का अंतिम संस्कार
मृतक की मां गुड्डोरानी, बड़े भाई सर्वेश, बहनें संजना और अभिलाषा समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को घर ले गए।