
रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
बड़ोद! अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसेवक कटारे, राष्ट्रीय सचिव निधाने की अनुशंसा पर महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कराडे
बड़ोद के संजय झंझोट को आगर मालवा का
जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है
नियुक्ति पर ईस्ट मित्रों वह समाज जनों ने हर्ष जताया और खुशियां मनाएं
और संजय जी झंझोट को वाल्मीकि समाज जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और पुष्प माला से स्वागत किया