*क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया*
*सर्व धर्म सर्व समाज बंधुओं ने दी क्रिसमस की बधाई*
खण्डवा। खडंवा डायोसिस के द्वारा बिषप हाऊस सिविल लाइन्स खडंवा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभु येसु के जन्मोत्सव पर शहरवासियों के लिये क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में अतिथि के रूप में मंत्री विजय शाह,महापौर अमृता यादव,एडिशनल एस पी राजेश रघुवंशी उपस्थित हुए।खडंवा डायोसिस के प्रवक्ता फादर जयन अलेक्स के द्वारा बताया गया कि क्रिसमस मिलन समारोह हमारे खडंवा शहर की एकता, भाईचारे और परस्पर जुड़ाव के महत्त्व को बताता है। यह वैश्विक नागरिकता की भावना को भी बढ़ावा देता है। मंत्री विजय शाह व महापौर अमृता यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में मिशन के योगदान की सराहना करते हुए प्रभु यीशु के उत्पत्ति दिवस की बधाई दी।इस मिलन समारोह में खण्डवा डायोसिस के प्रशासक बिशप अगस्टीन मठत्तिकुन्नेल के द्वारा शहर के सभी प्रमुख धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिक गण, समाजसेवी , उद्योगपति, मीडिया एवं प्रेस के गणमान्य जनों आदि का स्वागत किया गया। फादर अगस्टीन ने बाईबिल वाचन कर सभी को क्रिसमस का शुभ संदेश दिया।समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि शहर के प्रमुख धर्मो के सिक्ख समाज के धर्मगुरू जसबीर सिंग राणा, शहर काजी निसार अहमद, पंडित तुषार मदन मोहन दवे, गायत्री परिवार के आनंद जी,प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी से शक्ति दीदी,बोहरा समाज के रज्जब अली एवं डॉ शुभांगी आदि ने सम्बोधित किया ।एवं क्रिसमस का संदेश देकर सभी शहरवासियों को शुभकामनायें दी। सभी के लिये मनोरजंन स्वरूप पहेली बूझो का भी आयोजन किया गया डायोसिस के प्रमुख प्रशासक फादर अगस्टिन का समाजसेवी प्रमोद जैन,नारायण बाहेती, सुनील जैन,रज्जब अली,अनिल बाहेती, शशिकांत तिवारी,अरुण बाहेती ,मिन्टू भाई,अजय लाड़, हेमलता पालीवाल,देवेंद्र जैन,शैलेश पालीवाल, विजय पालीवाल आदि ने पुष्पगुच्छ से अभिनदंन एवं सम्मान किया,कार्यकम का संचालन आभार राजेश जामरा ने माना।
2,531 1 minute read