आज पूरे देश के गांवो में जो सड़कों का जाल बिछा है उसके पीछे अटलजी की महत्वपूर्ण भूमिका, ,,सांसद श्री पाटिल,,
पोखरण टू की सफलता ने अटल जी की क्षमता का दुनिया को कायल बना दिया, ,,विधायक कंचन तनवे,,
खण्डवा- अटल जी की जन्म जयंती को सुशासन के रूप में पूरे जिले में मना कर उन्हें याद किया गया,
खंडवा। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पूरे जिले में बुथ स्तर पर उत्साह के साथ मनाई गई, अटलजी कि जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप आयोजित कर जनोन्मुखी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जन-जन को सुशासन की अनुभूति देने का संकल्प लिया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अटल जी की जन्म जयंती पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं विधायक कंचन मुकेश तनवे ने ग्राम मथेला पहुंचकर जावर मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर अटल जी के फोटो पर माल्यार्पण किया एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क पर पैदल एवं दौड़ भी लगाई, आयोजित कार्यक्रम को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत लोग है दुनिया में लेकिन वे लोग ही पूजे जाते हैं जो समाज के लिए कुछ करते हैं, उनका ही सम्मान दुनिया करती है। जीवन एक प्रसंग है। आंच, जांच और सांच पर जो खरा उतरे वही पूज्यनीय कहलाता है। अटलजी भारतीय विचार और सांस्कृतिक समृद्धि के दर्पण थे। उन्होनें भारत के विचार को, सोच को जीवन में उतारा और समाज के समक्ष एक आदर्श आचरण प्रस्तुत किया है। भारतीय राजनीति में गठबंधन शिल्प को सफल बनाते हुए सबको साथ लेकर चलने की कला सिखाई, सर्वधर्म समभाव को सच करके दिखाया। आज जो हम देश के शहरो के साथ गांव में जो सड़कों का जाल देख रहे हैं बहुत अटल जी की देन है , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पूरे देश में अटल जी के सपनों को पूरा करने के लिए सड़कों का जाल बिछा रहे हैं, इस अवसर पर विधायक कंचन मुकेश तनवे ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक का सफर अटल जी की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में हैं। उन्होंने अपने लिए नहीं सब कुछ देश के लिए किया। अटलबिहारी वाजपेयी जैसे नेतृत्व को पाकर वास्तव में हम गौरवान्वित हुए है, पोखरण-2 की सफलता ने अटलजी की क्षमता का दुनिया को कायल बना दिया। भारत परमाणु क्षमता वाले समूह में शान के साथ शामिल हुआ, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस वर्ष उनका जन्म शताब्दी वर्ष है। जिसे सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश के साथ खंडवा जिले में भी मनाया गया, खंडवा विधान सभा के जावर मंडल अंतर्गत ग्राम मथेला में सांसद एवं विधायक की गरिमामय उपस्थिति में श्री अटल बिहारी वाजपाई जी के फोटो पर माल्यार्पण कर कविता का वाचन किया गया, इसी के साथ अटलबिहारी वाजपेई मंडल खंडवा अंतर्गत ,रामगंज वार्ड क्रमांक 172 ,नील कंठेश्वर वार्ड , कुशाभाऊ ठाकरे मंडल, अंतर्गत बूथ क्रमांक 37 बड़ा बम पर सुशासन दिवस मनाया गया,
सुशासन दिवस के अवसर पर इंदिरा चौक पार्क में वृक्षारोपण किया गया,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खंडवा द्वारा जिला स्तरीय सहकारिता संगोष्ठी आयोजित की गई, इस दौरान माननीय अमित शाह जी, गृह एवं सहकारिता मंत्री का लाइव प्रसारण के माध्यम से उद्बोधन को सुना गया, आयोजित कार्यक्रमों में जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक कंचन मुकेश तनवे, नरेंद्र सिंह तोमर, गोपाल सिंह तोमर, धर्मेंद्र बजाज, प्रवक्ता सुनील जैन, मुकेश तनवे, जावर मंडल अध्यक्ष हरीश सेन, मोहन गंगराड़े आशीष चटकेले, अनूप पटेल, कपिल अंजने, प्रदीप पाटीदार, राजेंद्र सिंह लोकेंद्र गौड,चंद्रेश पचौरी, राजपाल राठौर, अनिल भगत सहित पाषर्दगण एवं पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।