![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/12/04-1-2.jpeg)
’कटनी मध्य प्रदेश
कटनी (24 दिसंबर) – कलेक्ट्रेट में मंगलवार 24 दिसंबर को आयोजित जनसुनवाई में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर समस्या बताई। कलेक्टर श्री यादव ने भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल एवं ज्योति लिल्हारे सहित डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता ने भी लोगों की समस्याएं सुनी, आवेदन लिए और समय – सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 118 आवेदन आये। मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी कया जाकर नागरिकों से आवेदन लिए गए।
अवैध अतिक्रमण की कराएं जांच
जनसुनवाई में तहसील बरही के ग्राम नदावन निवासी अर्जुन भुमिया ने कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम के ही कुछ लोगों के द्वारा उसके हक की भूमि पर बिना किसी अनुमति के जबरन गुंडागर्दी के बल पर रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि के राजस्व रिकार्ड में रास्ता कहीं भी दर्ज नहीं है। कलेक्टर श्री यादव द्वारा अर्जुन भुमिया के आवेदन पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार बरही को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वद्युत मीटर लगाने की करें कार्यवाही
जनसुनवाई के दौरान साईं मंदिर के पीछे निवासरत श्री भूपेन्द्र पटेल पिता द्वारका प्रसाद पटेल द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर जानकारी दी गई कि उनके द्वारा बिजली विभाग में मीटर लगाने हेतु आवेदन दिये जाने के पश्चात भी मीटर नहीं लगाया जा रहा है। जिसपर कलेक्टर श्री यादव द्वारा सुनवाई करते हुए विद्युत विभाग के एस.डी को प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
नित्या का बनाएं आधार कार्ड
जनसुनवाई में पहुंचीं रोशन नगर निवासी पुष्पा पासी ने बताया कि उनकी पुत्री नित्या कैथवास के फिंगर प्रिंट नहीं आने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है जिसके चलते नित्या का नाम शाला से काटने की बात कही जा रही है। आधार कार्ड बनवाने हेतु काफी परेशान होने की बात कहे जाने पर अधिकारियों द्वारा जिला ई- गवर्नेंस विभाग को नित्या का आधार कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्व रिकॉर्ड करें दुरुस्त
जनसुनवाई में पहुंचे कुटेश्वर की पी.डव्लयू.डी द्वारा मैहर -बरही के लिए 1993 मे ली गई भूमि का नक्शा आज तक अलग कर रिकार्ड दुरूस्त नहीं किये जाने के कारण किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए जमीन का नक्शा कटवाकर रिकार्ड दुरूस्त करवानें संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत तहसीलदार विजयराघवगढ़ को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान अन्य आवेदनों पर भी सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, श्रम पदाधिकारी के.बी.मिश्रा, नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ आर.के.सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास वन श्री कुर्वेती, जिला आयुष अधिकारी डॉ. ऋतु द्विवेदी सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।