ताज़ा ख़बरें

गोटेगांव पुलिस को मिली कामयाबी अवैध शराब पकड़ी

  1. गोटेगांव पुलिस को कामयाबी,अवैध शराब पकड़ी

    गोटेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंजई के पास पुलिस ने सोमवार की रात एक इनोवा कार (क्रमांक एमपी 28 बीडी 2070) में अवैध शराब ले जाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कंजई के पास संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर इनोवा कार को रोका। पुलिस को देख चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से 16 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक लोधी, ओमकार पटेल, और राकेश विश्वकर्मा (सभी निवासी मवई पिपरिया) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह शराब जबलपुर के पनागर से गोटेगांव ले जाई जा रही थी। गोटेगांव पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप सराफ के निर्देशन में गौरव नेमा, प्रशांत सिंह, सीजी पटले और अमित नामदेव की अहम भूमिका रही। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!