ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने नैनीताल में जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच
मेरठ। शुक्रवार से नैनीताल के वाईएमसी एसोसिएशन के मैदान पर शुरू हुए धामपुर शुगर क्रिकेट कप का उद्घाटन मैच मेरठ की ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने जीता। मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 225 रन बनाए। इसमें फारिस ने 65, सुहैल ने 47, अरनव ने 35, मयंक ने 34 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बंगाल क्रिकेट एकेडमी के हिदायत और अभय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल क्रिकेट एकेडमी की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें सुहार्थ ने 39, प्रथम ने 37, अंश ने 35 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मोहसिन ने 4, सुभान ने 3 व अंकुर ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मोहसिन व फारिस को दिया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मुरादाबाद के सीनियर कोच बदरुद्दीन ने किया। अथर अली मुन्नज़ीर नइयज़ी और आयोजक सचिव आफताब मसी ने बताया की कल लीग मैच खेलें जाएंगें