अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

हिन्दू युवा परिषद ने निकाली इंदौर में भव्य चुनरी यात्रा।

समर्थ ग्रीन सिटी से नैनोद माता मंदिर तक विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई।

संयोजक विक्की वैष्णव व यात्रा प्रभारी रुपेश ठाकुर के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई ।जिसमें  हिन्दु युवा परिषद् के प्रमुख प्रखर कुलश्रेष्ठ व सरपंच सुरेन्द्र सोलंकी ने शिरकत की।

चुनरी यात्रा में क्षेत्र की समस्त धर्मप्रेमी जनता व मातृशाक्तियों ने नैनोद वाली माता को चुनरी अर्पित करने में अपना योगदान दिया व फलाहारी प्रसाद ग्रहण कर यात्रा को सफल बनाकर पुण्य लाभ अर्जित किया ।

चुनरी यात्रा की व्यवस्था रविन्द्र ठाकुर , सुधीर सावनेर , रंजीत कसेरा, दीपक गुर्जर व युवा परिषद् के कार्यकर्ताओं द्वारा सभाली गयी।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!