CET सीनियर स्तर के एग्जाम मे 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे है,,
राजस्थान मे इस बार CET सीनियर स्तर के एग्जाम मे 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे है इसके एग्जाम दिनांक 22,23,24 अक्टूबर 2024 मे आयोजित किये जायेंगे, प्रति दिन दो पारियों मे एग्जाम होंगे प्रथम पारी सुवह 9 से 12 बजे तक दूसरी पारी दुपहर 3 से 6 बजे तक होंगी, इस बार के एग्जाम मे बच्चों की शर्ट के आस्तीन नहीं काटे जायेंगे, इस बार बोर्ड ने यथा संभव सभी अभ्यर्थियों के एग्जाम सेंटर होम जिले मे रखे है लेकिन झुंझुनू और सीकर के कुछ अभ्यर्थियों का सेंटर जयपुर मे रहेंगे
2,514 Less than a minute