हेमंत नायक मंडला मध्य प्रदेश
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
मंडला में नर्सिंग घोटाले और नीट पेपर लीक मामले को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने एकत्रित हुए। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले और नीट पेपर लीक मामले में लिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई होने तक कांग्रेस का प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, पूर्व विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जनपद अध्यक्ष संतोष भल्लावी, एडवोकेट रजनीश उसराठे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।