जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार जिले की सरदारपुर तहसील में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के स्थापना दिवस 1 जुलाई क़े उपलक्ष्य में पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से विद्युत वितरण कंपनी के संपूर्ण क्षेत्र में 1 जुलाई को पौधारोपण किया जाना है इस कड़ी में आज स्थानीय विद्युत मंडल ग्रिड पर पौधारोपण किया गया, पौधारोपण में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी क़े सहायक यंत्री नरेंद्रकुमार शाक्य, राजोद कार्यालय सहायक भारतसिंह ठाकुर, जितेंद्र वर्मा, दिनेश मारू,नोबलकुमार दुबे, राहुल मारू, दिनेश मावर, पवन गूगवान आदि ने उपस्थित होकर विद्युत मंडल ग्रिड बरमंडल पर पौधारोपण किया,AE नरेंद्रकुमार शाक्य द्वारा बताया गया, कि आज कंपनी के स्थापना दिवस उपलक्ष पर पर्यावरण जागरूकता हेतु क्षेत्र के विद्युत ग्रिड बरमण्डल, लाबरिया, राजोद, नन्दलाई आदि स्थानों पर भी पौधरोपण किया गया हैं l