
चित्रकूट 25 जून 2024
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं, संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक -एक व्यक्तियों से सुना एवं दूरभाष पर वार्तालाप कर संबंधित अधिकारियों को शासन के मन्सानुरुप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शसमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा
कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम अहमद उपस्थित रहे।