बलिया।कम कीमत में आम दिलवाने के बहाने बुलाकर एक युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने दुराचार का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का मंगलवार को चालान कर दिया।
इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया है कि आम बेचने का कारोबार करतीं हूं। कुछ दिनों पहले उपाध्यायपुर निवासी अजीत यादव ने फोन कर सस्ता आम दिलवाने का लालच दिया। उसने कहा कि प्रति किलो 12 रुपये कम रेट पर आम उपलब्ध है। उसके झांसा में आकर चिरईया मोड़ पर पहुंची तो आरोपी अपनी बाइक पर बैठाकर एक बागीचा में ले गया। आरोप लगाया है कि बागीचा में बने एक कमरे में लेजाकर उसने दुष्कर्म किया। महिला का कहना है कि उसके चंगुल से मुक्त होने के बाद डॉयल 112 को अवगत कराया। पीआरवी के साथ पहुंचे जवानों ने पूछताछ कर मामले की जानकारी ली तथा थाने में तहरीर देने को कहा। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अजीत के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया।एसओ धर्मवीर सिंह का कहना है कि आरोपी को मंगलवार को सुरेमनपुर के पास से पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।
2,501 1 minute read