ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

हरदा कलेक्टर श्री जैन ने किया गांवों का दौरा

झाड़पा ओर काया गांव का दौरा किया

कलेक्टर श्री जैन ने झाडपा, कायागांव, खेड़ा व भादूगांव का दौरा किया

कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को हरदा विकासखंड के ग्राम झाडपा नवीन, कायागांव, खेड़ा व भादूगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने झाडपा नवीन गांव मे आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों के टीकाकरण एवं पोषण आहार वितरण की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ली। उन्होंने ग्राम झाड़पा में उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण कर खाद्यान्न की तुलाई मशीन चेक की और सेल्समैन से खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ की।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम कायागांव के स्कूल का निरीक्षण किया इस दौरान शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने गांव में विद्युत कटौती की समस्या बताई जिस पर उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने कायागांव से साल्याखेड़ी रोड मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने भादूगांव मे स्कूल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम खेड़ा में उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण के दौरान सेल्समैन से खाद्यान्न, शक्कर व नमक के उपलब्ध स्टॉक और वितरण के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने खाद्यान्न तुलाई मशीन को चेक किया।

Jansampark Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh

#villagevisit #Inspection
#Harda #हरदा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!