Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

जयपुर हॉस्पिटल नोहर में किया गया रक्तदान एवम चिकत्सा शिविर का आयोजन।

अलग अलग विशेषज्ञों ने दी अपनी सेवाएं।

  1. ( मोहरसिंह )
  2. नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान।

जयपुर हॉस्पिटल नोहर में रक्तदान एवम चिकत्सा शिविर का आयोजन 19 जून 2024 को किया गया।

 

शिविर की जानकारी देते हुए आयोजक अहमद अली रावण ने बताया कि अपने पिता मरहूम आमीन रावण की याद में जयपुर हॉस्पिटल नोहर में इस विशाल रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

जयपुर हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर सुशील निर्वाण ने बताया कि यह आयोजन अहमद अली रावण व जयपुर हॉस्पिटल नोहर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है।

डाक्टर सचित मनोपति ने कहा कि रक्त संग्रहण नोहर ब्लड सेंटर नोहर द्वारा किया गया व जयपुर हॉस्पिटल नोहर के डाक्टर तारीक मोहम्मद एम.डी, डी .एम ,डाक्टर सतपाल एम .डी. फिजिशियन,,डाक्टर रजनीश एम एस,डाक्टर याकूब एम डी,डाक्टर अंजना स्त्री रोग, डाक्टर सचित मनोपति जनरल फिजिशियन,डाक्टर सुशील जनरल फिजिशियन, डाक्टर रीना चौहान स्त्री रोग द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान की गई ।

 

शिविर में तीन सौ बीस मरीजों का चिकत्सा परीक्षण किया गया व निशुल्क जांचें की गई।

 

शिविर में युनाइटेड प्रेस सोसायटी अध्यक्ष मोहरसिंह,संयुक्त सचिव प्रदीप शर्मा,विधायक प्रतिनिधि सुमित चाचाण ,जयदेव इंदौरिया,कमल कौशिक, मेहरूनिशा टाक, मौलाना सिकंदर, मौलाना यूनुस,मकबूल मुल्तानी,जावेद चौहान , मौलाना हुसैन,मोहम्मद आरिफ, मौलाना शकूर ,मोहम्मद अली अमीर , मौहम्मद फिरोफ हाफिज ,पार्षद गुल्फान,सलीम आडवाणी,इरफान रावण,आफरीन , हारिश टायर व्यापारी,महबूब मिस्त्री,माजीद रावण ,अब्दुल रहमान,रियास्त अली,सोहिल खान,वकील स्वामी परलीका ,भाजपा नेता रमेश रवीश बेनीवाल,मोहम्मद रुस्तम हिंद,मोहम्मद हुसैन, व शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

शिविर में कुल 422 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

 

अहमद अली ने कहा कि मानव सेवा के मध्यंजर इस प्रकार की सेवाएं आगे भी जारी रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!