
बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसावां,झारखण्ड)

सरायकेला/ईचागढ़ – शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जारगोडीह व दीरीडारी स्थित लाइसेंसी बालू यार्डों का शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने निरीक्षण किया। उनके द्वारा यार्डो मे जमा बालू का मापी कराया गया। जेएस एम डीसी से लिया गया वैध चालान और अधिक जमा किया गया बालू का मिलान किया गया। वहीं सभी बालू यार्ड से बालू का सैंपल भी लिया गया। जिला खनन पदाधिकारी श्री सतपथी ने मेसर्स हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, हेतम सरीया प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मां तारा इंटरप्राइजेज,मेसर्स हेमंत कुमार सिंह,सूर्या इंटरप्राइजेज, नाज इंटरप्राइजेज व जेएस एम डीसी स्टोक यार्ड का निरीक्षण कर स्टोक बालू का मापी किया। बताया जा रहा है कि जेएस एम डीसी से कम चालान लेकर बंगाल के मालदा से चालान लेकर जारगोडीह घाट से बालू का उत्खनन कर डम्प किया गया है। हजार की संख्या में चालान लेकर लाखों सीएफटी बालू स्टोक किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि सभी लाइसेंस धारी स्टोक यार्ड का निरीक्षण किया गया एवं मापी किया गया तथा बालू का सैम्पल भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि चालान का मिलान में अधिक मात्रा में बालू का भंडारण पाए जाने पर उसपर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। वहीं हेतम सरीया प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा मापी किया गया , जिसमें सहयोग किया गया। वहीं कहा कि चालान के अनुसार ही बालू का स्टोक किया गया है।

URL Copied