
ओंकारेश्वर नाथ धाम के स्थापना उत्सव में उमड़े श्रद्धालु, भण्डारे में चखा प्रसाद
लालगंज, प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के डांड़ी पूरे झलिहन स्थित ओंकारेश्वर नाथ धाम के स्थापना महोत्सव में श्रद्धालु भजन संकीर्तन में मंत्रमुग्ध दिखे। वहीं प्रातः आचार्य पं. दिलीप ओझा के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भगवान शंकर जी के रूद्राभिषेक में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। हवन के समय धाम में हर हर महादेव का शंखनाद गूंज उठा दिखा। हवन में भी महिलाओं ने शिव पार्वती भजन से देवाधिदेव महादेव का गुणगान किया। स्थापना को लेकर महिलाओं के मंगलगीत के साथ सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ भी हुआ। वहीं भण्डारे में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संयोजन सूबेदार मेजर चंद्रभाल पाण्डेय ने किया। अधिवक्ता रमेश पाण्डेय ने आचार्य समूह का अभिषेक एवं उत्सव का संचालन साहित्यकार अनूप त्रिपाठी ने किया। सह संयोजक राकेश पाण्डेय ने श्रद्धालुओं को टीका लगाकर प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर प्रो. ज्ञानेश पाण्डेय, संजय मिश्र, हरिओम ओझा, बबलू शुक्ल, रामसिंह, अविनाश पाण्डेय, आयुष पाण्डेय आदि रहे।