Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

किशोर की हत्या में एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ केस

किशोर की हत्या में एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ केस

पीएम के बाद शव पहुंचने पर मचा कोहराम, खुलासे के लिए मशक्कत में जुटी पुलिस

मृतक अजय
मृतक के घर जुटी महिलाएं

लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के किशोर की हत्या को लेकर पुलिस ने एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या एवं जान से मार देने की नीयत से अपहरण का केस दर्ज किया है। वहीं घटना के दूसरे दिन दोपहर बाद मृतक का शव पीएम के बाद गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस हत्या को लेकर कुछ संदिग्धों को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी हुई है। लाई चना के विक्रेता की हत्या को लेकर घटना के दूसरे दिन शक की सुई किसी प्रेम प्रसंग को लेकर घूमती नजर आयी। वहीं घटना केे बाबत जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को दूसरे दिन भी उदयपुर थाना मुख्यालय पर घटना के खुलासे के प्रयास में मशक्कत करते देखा गया। उदयपुर थाना के सेमरा गांव निवासी अखिलेश गुप्ता का पुत्र अजय कुमार गुप्ता 17 गुरूवार को कुम्भीआइमा बाजार से शाम करीब सात बजे ठेले पर अपनी दुकान लेकर घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में तिवारी का पुरवा मोड़ पर दो अज्ञात बाइक सवार पहुंचे और अजय को मारने पीटने लगे। सड़क किनारे शौच को आयी औरतें मारपीट देख चीखने चिल्लाने लगी तो आरोपी अजय को अपनी बाइक में अपहृत कर वहां से भाग निकले। लोग मौके पर पहुंचे तो वहां ठेला देखकर अनहोनी की आशंका में अजय की तलाश में जुटे गये। तभी पूरे भगवत गांव के समीप रामसुख वर्मा की टयूबवेल के पास अजय का धारदार हथियार से गला कटा शव मिला। शव देखकर पिता चीखने चिल्लाने लगा। मृतक के पिता ने तहरीर में आशंका जतायी है कि गांव के सोहन लाल के पुत्र विशाल ने अपने साथियों के साथ उसके बेटे की हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर आननफानन में उदयपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर भी मौके पर पहुंचे। उदयपुर पुलिस की सूचना मिलने पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय भी देर रात घटनास्थल पर पहुंच गये। युवक की हत्या को लेकर आसपास तनाव का माहौल बनते देख लालगंज व सांगीपुर के भी थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंच गये। देर रात मृतक के शव का पंचनामा कराकर पुलिस ने पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया। इस बीच उदयपुर पुलिस ने चार पांच संदिग्धों को दबोचकर थाने ले आयी। पुलिस संदिग्धों से शुक्रवार को भी पूछताछ में जुटी हुई बतायी गयी। मृतक लाई-चना ठेले पर बेंचा करता था। ऐसे में उसकी हत्या को लेकर पुलिस भी कई बिंदुओं पर पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस मृतक की हत्या को लेकर किसी प्रेम प्रसंग के भी क्लू पर मानीटरिंग में देखी जा रही है। इधर घटना को लेकर एसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस की चार टीमें खुलासे के लिए गठित की है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर बाद उदयपुर थाने पहुंचे। उन्होनें थानाध्यक्ष राधेबाबू से घटना के खुलासे को लेकर पुलिस के किये गये प्रयासों की जानकारियां जुटाई। एएसपी का कहना है कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। इधर मृतक अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था। दो बड़े भाई बाहर कारोबारी के सिलसिले में रहते हैं। परिजनों के मुताबिक दोनों भाईयों के घर पहुंचने पर शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं मृतक का शव घर पहुंचा तो उसकी इंगलेश दहाड़ मारकर रोने लगी। बूढ़ी आजी सूरसती देवी भी बार बार अजय के शव को निहार कर बेसुध हुई देखी गयी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!