राजस्थान पुलिस के जवान श्रीनिवास कोयला ने किया अपने जीवन का दसवां रक्तदान
नाहर सिंह मीना
सरमथुरा धौलपुर
10 जून!
धौलपुर:- सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता देश भर में रक्तदान कर मानव सेवा करते हुए देखे जा सकते है, श्रीनिवास मीना सोच बदलो गांव बदलो टीम के सक्रिय कार्यकर्ता है वह मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है वह बच्चों के जन्मदिन के मौके पर, पिताजी की पुण्यतिथि के मौके पर या किसी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर रक्तदान करते रहते है,
आज बाड़ी उपखंड के गांव रूंध का पुरा की रहने बाली ज्योति पत्नी राजू कोली 08 माह से प्रेगनेट थी लेकिन आज जैसे ही वह रूटीन चेकअप के लिए श्री मंगलसिंह जिला चिकित्सालय धौलपुर गई तो डॉक्टर ने जांच करके बताया कि मरीज में हीमोग्लोबिन मात्र 5.2 ग्राम रह गया है इनको अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता है उन्होंने रोहित मंगल को कॉल किया रोहित मंगल ने सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता कमलसिंह मीना को केस के बारे में बताया कमलसिंह ने केस की स्थिति के बारे में सोच बदलो गांव बदलो टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया जैसे ही टीम के सक्रिय सदस्य कोयला निवासी श्रीनिवास ने केस को देखा वह उस समय सैपऊ थाने पर ड्यूटी में कार्यरत थे वह तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को बताकर धौलपुर ब्लड बैंक पहुंचे और अपने जीवन का दसवां रक्तदान कर मरीज की मदद की,
रक्त मिलने पर मरीज के परिजनों ने रक्तदाता श्रीनिवास मीना और सम्पूर्ण सोच बदलो गांव बदलो टीम का आभार व्यक्त किया।