Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुनौर ने महा विद्यालय क़े प्राचार्य को 15 सूत्री मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन

(जावेद खान पन्ना/गुनौर ) :- गुनौर महा विद्यालय स्थित सुंगरहा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल इकाई गुनौर ने महा विद्यालय क़े प्राचार्य को 15 सूत्री मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकी अपने स्थापना काल में ही विद्यार्थियों के हित में कार्य करता जाता है, आपके महाविद्यालय में बिभिन्न प्रकार की समस्याएं जो इस प्रकार है:-

महाविद्यालय में शिक्षको की कमी के कारण कक्षाओं का नियमित रूप से संचालित न होने में छात्रों की पढ़ाई की क्षति हो रही है इस विषय पर ध्यान देते हुए उच्च अधिकारी से बात कर महाविद्यालय में BA संकाय क़े प्रतेक विषयों के शिक्षक की भर्ती महाविद्यालय में

कराई जाए।, इस क्षेत्र में मात्र एक ही महाविद्यालय है परंतु महाविद्यालय में बी.ए संकाय के अलावा कोई और अन्य संकाय नहीं है जिन कारण छात्रों को विवश होकर अन्य स्थान पर अध्ययन करने जाना पड़ता है या मजबूरन उन्हें अपनी आगे की शिक्षा पूरी तरह से बंद

करनी पड़ती है। या फिर उन्हें मजबूरन अपनी आगे की शिक्षा को प्राइवेट पड़नी पड़ती है। जिससे उन्हें बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, महाविद्यालय उच्चस्तर पर बात कर बीएमसी, वीकॉम, एम ए, संकाय को प्रारंभ किया जाय व जनभागीदारी के माध्यम

से इस नवीन सत्र में बीएसी संकाय को प्रारंभ किया जाए।, महाविद्यालय में क्लास रूम की विधिवत साप्ताहिक साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए,शौचालय की व्यवस्थित मरम्मत कर प्रतिदिन माफ सफाई कराई जाए।,गर्ल्स कॉमन रूम में सीनेटरी पैड मसीन महित

उपलब्ध करवाई जाए,महाविद्यालय में डस्टबिन की व्यवस्था उपलब्ध की जाए।,महाविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था कराई जाए,लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को लाइवेरी की नोटबुक उपलब्ध कराई जाए, एवं बैठने की उचित व्यवस्था कराई जाए।, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट

सेल को दुरुस्त किया जाए जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए कही और न भटकना पड़े।,समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग का आयोजन निर्धारित किया जाए एवं विद्यार्थियों को उचित समय पर सूचित किया जाय,क्षेत्रीय संभावनाएं के

आधार पर महाविद्यालय में स्किल वेस कोर्म लागु कराया जाए,एससी कैटिगरी के विद्यार्थियों अभी आवास भत्ता दिया जाए,महाविद्यालय में विद्यार्थियों को पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए। एवं विद्यार्थियों को उनका पूरा भत्ता दिया जाए, महाविद्यालय में बाउंड्रीवॉन का निर्माण पूरी तरीके से जल्द से जल्द कराया जाए जिससे बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित

हो,महाविद्यालय में कैंटीन जल्द से जल्द्र खुलवाई जाए जिससे दूर से आने वाले छात्रों की अल्पाहार की व्यवस्था महाविद्यालय कैम्पस के अंदर ही हो सके।

इस दौरान नगर मंत्री छुट्टन राजा, कॉलेज अध्यक्ष शिरमोर सिंह, रोहित सिंह, सतेंद्र सिंह राजपूत, लकी राजा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!