नवजवानों ने दिखाई दरियादिली पक्षियों के हित में बांटे सकोरे।पशु पक्षियों से प्रेम का संदेश
खुरई,सागर,एमपी
आज कल भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान से कोई अछूता नहीं रहा है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर कोई बच्चे,बूढ़े,और जवान सभी गर्म हवाओं से करहाते मिलते है। मनुष्य का घर से निकलना तो मुश्किल है ही वही घर में भी पंखा कूलर जबाव दे चुके है। ऐसे में पारा अपनी चरम सीमाएं लांघ रहा है।24,घंटे कभी राहत नही मिल पाने की इस स्थति में यदि कोई पशु, पक्षियों के विषय में कुछ सोचता करता है। तो निश्चित ही वह अच्छा और सराहनीय काम है। पशु पक्षियों के लिए कोई भौतिक सुख सुविधा के इंतजाम नही होते।आज कल ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ युवा अपनी रुचि दिखा रहे है।जिससे कही न कही सभी को एक संदेश पहुंचता है ।आपको बता दे,आज कल,46 डिग्री तापमान को देखते हुए खिमलासा के कुछ युवाओं ने सैकड़ों मिट्टी के वर्तन पक्षियों के लिए जगह जगह लटकाये है।
वीरेंद्र यादव ने अपने मित्रों के सहयोग से पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था करने के लिए मार्केट की दुकानों पर मिट्टी के सकोरे जगह जगह लटकाये और दुकानदारों से आग्रह किया कि इन मिट्टी के वर्तन को प्रतिदिन सुबह शाम पानी से भरा रखें ताकि पक्षियों को पानी पीने की व्यवस्था बनी रहें। 46 डिग्री तापमान के कहर से पशु पक्षियों की मौत हो जाती है।इसके साथ ही वीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रत्येक गांव के लोगों से निवेदन करता हूं कि सभी गांवों में पशु पक्षियों को पानी की व्यवस्था करें। ताकि इन अनबोलता पशु पक्षियों की जान बच सके। इस कार्य की ग्राम के लोगों ने सराहना की।