निलेश सुरेश मोकले -मुंबई [महाराष्ट्र]
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं. यह शपथ ग्रहण रविवार की शाम को होगा. इसको लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. वहीं, महाराष्ट्र में इसका जश्न मनाने की खास तैयारी चल रही है. महाराष्ट्र बीजेपी राज्य के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में जश्न मनाएगी.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस जश्न को लेकर बीजेपी की महाराष्ट्र में बड़ी तैयारी है. इसी संदर्भ में आज सभी से चर्चा होगी कि कैसे इस कार्यक्रम को भव्य बनाया जाए. बावनकुले ने आगे बताया कि कल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से बीजेपी और महायुति के सभी विधायक दिल्ली जाएंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायकों की संख्या 105 हैं.
पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई बीजेपी
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पिछले चुनाव में इसने 23 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार केवल 9 सीटें ही जीत पाई है. इसे 14 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बीजेपी की सीट घटी है जिस वजह से वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है. हालांकि एनडीए को बहुमत मिलने के कारण अब केंद्र में सरकार बनने जा रही है जिसका नेतृत्व बीजेपी कर रही है जिसे चुनाव में सबसे अधिक 240 सीटें प्राप्त हुई हैं.
संसदीय दल ने पीएम मोदी को चुना नेता
एनडीए के संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पीएम के रूप में रखा गया जिसका सभी घटक दलों जैसे कि टीडीपी, जेडीयू, आरएलडी, शिवसेना, एलजेपी, जनसेना पार्टी और अपना दल एवं अन्य ने समर्थन जताया. इसके बाद एनडीए के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला और सरकार बनाने का दावा पेश किया. फिर पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की और शपथ ग्रहण की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा की गई.