Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़ताज़ा ख़बरें
Trending

हिंदी भाषा के प्रथम अखबार की शुरुआत-शिवानी जैन एडवोकेट

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

हिंदी भाषा के प्रथम अखबार की शुरुआत-शिवानी जैन एडवोकेट

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि आज के ही दिन 30 मई, 1826 को हिंदी भाषा के प्रथम अखबार उदन्त मार्तंड का प्रकाशन शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत एक साप्ताहिक पत्र के रूप में की गयी थी। सप्ताह में यह मंगलवार के दिन छपता था। वैसे तो भाषा के लिहाज से देखें तो यह दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में हिंदी भाषा की पहली उपस्थिति दर्ज करने का दिवस था. लेकिन अगर अपने समझ को विस्तृत आयाम दें, तो यह दिन अंग्रेजी शासन काल में हिंदी को क्रांति के संचार की भाषा बनाने की पहली और ऐतिहासिक पहल की शुरुआत का दिन था।
थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन ने कहा कि पंडित जुगल किशोर शुक्ल स्वयं ही इसके प्रकाशक और संपादक थे।मूल रूप से कानपुर के रहने वाले जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे।यह ब्रिटिश काल का वह समय था जब तत्कालीन हिन्दुस्तान में दूर दूर तक मात्र अंग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में केवल अखबार छपते थे, हिंदी भाषा का पहली बार किसी ने पत्रकारिता से परिचय कराया तो वह थे देश की राजधानी “कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं प्राचीन मानवाधिकार काउंसिल सदस्य डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, डॉ आरके शर्मा, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, बीना एडवोकेट आदि ने कहा कि हिंदी भाषा के अखबार उदन्त मार्तण्ड के पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गयी थीं, बाद में यह अखबार आर्थिक तंगी का शिकार हो गया और दिसंबर 1827 तक इसकी छपाई को बंद करना पड़ा।
30मई के दिन हिंदी भाषा का पहला अखबार उदन्त मार्तंड अस्तित्व में आया।इसी कारण से इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!