
ग्रीन अलीगढ़ विकास समिति का गठन हुआ
अलीगढ़ । ग्रीन अलीगढ़ विकास समिति शहर के नागरिकों को पर्यावरण पर जागरूक करेगी । यह संस्था सरकारी संस्थाओं को नीतिगत सहयोग करेगी । मंगलवार को ग्रीन अलीगढ़ विकास समिति का गठन किया गया । इस कमेटी का उद्देश्य महानगर के जवाहर पार्क सहित अन्य सभी पार्कों और क्षेत्रों को ‘ ग्रीन बेल्ट में परिवर्तित करने की दिशा में प्रयास करना है । इसके साथ ही नगर के विभिन्न क्लब , एनजीओ , समाजसेवी संस्थाओं को भी साथ लेकर इस पर काम किया जाएगा । समिति में कुल नौ सदस्य बनाए गए हैं , जिसमें धीरेंद्र गुप्ता , सुरेश वढेरा , विवेक बगाई , मुकेश सिंघल , कृष्ण गोपाल , अनिल कुमार , सरदार गुरदीप सिंह जुनेजा , मुकेश गुप्ता , संजीव सहगल शामिल हैं ।