Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

कूलर लगाकर गर्मी से बचाए जाएंगे ट्रांसफाॅर्मर

अंबेडकरनगर:भीषण गर्मी के बीच 41 विद्युत उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफाॅर्मर कूलर से ठंडे किए जाएंगे

कूलर लगाकर गर्मी से बचाए जाएंगे ट्रांसफाॅर्मर

 

अंबेडकरनगर

 भीषण गर्मी के बीच 41 विद्युत उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफाॅर्मर कूलर से ठंडे किए जाएंगे। यह पहल बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए किए जाने के लिए की गई है। इसी के साथ ट्रांसफाॅर्मरों के लिए लगे अर्थिंग में नमक का घोल डालकर उसे दुरुस्त बनाए रखने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दरअसल शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बड़े ट्रांसफाॅर्मर यदि फुंके तो अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।लगातार बढ़ते तापमान के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। एक तरफ जहां तार व अन्य उपकरण टूट रहे हैं तो ट्रांसफाॅर्मर भी फुंक रहे हैं। इसे देखते हुए पावर कार्पोरेशन अधिकारियों ने बिजली उपकेंद्रों पर लगे मुख्य ट्रांसफाॅर्मरों को जलने से बचाने की नई मुहिम शुरू की है।दरअसल शासन ने यह निर्देश दे रखा है कि यदि बड़े ट्रांसफाॅर्मर फुंके तो इसकी जवाबदेही तय होगी। इसे देखते हुए पूरे जिले में स्थित 41 उपकेंद्रों पर दो दो बड़े कूलर लगाए जाने की तैयारी है। यह कूलर उपकेंद्र परिसर में लगे मुख्य ट्रांसफाॅर्मरों को शीतल हवा देकर उनका तापमान सामान्य बनाए रखने में मदद करेंगे। विभागीय अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं।अकबरपुर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता अनूप सिंह बताते हैं कि शीघ्र ही इस खंड के 13 विद्युत उपकेंद्र में लगे ट्रांसफाॅर्मर को बड़े कूलर ठंडा करेंगे। कूलर का प्रबंध किया जा रहा है। इसके साथ ही उपकेंद्र में लगे ट्रांसफाॅर्मर पर तापमापक यंत्र लगाया गया है तो वहीं अर्थिंग में लगातार पानी व नमक का घोल भी डाला जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने बुधवार को अकबरपुर, मरेला, जाफरगंज, कटेहरी, सेनपुर समेत कई अन्य विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कर्मियों को निर्देशित किया कि ट्रांसफाॅर्मर को जलने से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।उपकेंद्रों में लगातार किया जा रहा ट्रांसफाॅर्मरों को ठंडा बनाए रखने के लिए सभी उपकेंद्रों में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति रोककर जहां ट्रांसफाॅर्मरों पर पानी डाला जा रहा तो वहीं ट्रांसफाॅर्मर के आसपास की जमीन को भी पानी से सींचा जा रहा है। पूरे स्थान का तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए दिन में कई बार यह काम किया जा रहा है।उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले इस पर पूरा जोर है। बड़े ट्रांसफाॅर्मरों के लिए कूलर लगाए जाएंगे। पानी का छिड़काव हो रहा है। अर्थिंग को दुरुस्त कराया जा रहा है। अन्य एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं। – विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!