ताज़ा ख़बरें

भारतीय सशस्त्र बलों में प्री-ऑफिसर ट्रेनिंग के लिए निःशुल्क सुनहरा अवसर


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में अधिकारी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी के लिए प्री-स्टूडेंट ट्रेनिंग सेंटर, नासिक रोड, नासिक में सीडीएस कोर्स नंबर 10 जून से 23 अगस्त 2024 तक। 63 का आयोजन किया जा रहा है. उक्त पाठ्यक्रम हेतु प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है।
सेना अधिकारी पद के अवसर का लाभ उठाने के लिए चंद्रपुर जिले के उम्मीदवारों को 6 जून 2024 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, चंद्रपुर में वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना चाहिए। साक्षात्कार के समय उन्हें (अन्य-पीसीटीसी नासिकसीडीएस-63) पाठ्यक्रम के लिए सैनिक कल्याण विभाग, पुणे (डीएसडब्ल्यू) की वेबसाइट www.mahasainik.maharashtra.gov.in (या संबंधित जिला सैनिक प्रवेश पत्र) पर जाना चाहिए। कल्याण कार्यालय एवं संलग्न प्रिंट भरकर अपने साथ लाना होगा।

              अधिक जानकारी के लिए प्रभारी अधिकारी, पूर्व-छात्र प्रशिक्षण केंद्र, नासिक रोड, नासिक की ईमेल आईडी ट्रेनिंग.pctcnashik@gmail.com और टेलीफोन नंबर 0253-2451032 या 9156073306 (प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए) है और व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है। अथवा कार्यालयीन समय में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा दूरभाष द्वारा किया जावे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!