Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

लटकते बिजली के तारों से हादसे की आशंका चंद्रलोक कॉलोनी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

लटकते बिजली के तारों से हादसे की आशंका चंद्रलोक कॉलोनी

अंबेडकर नगर अकबरपुर बिजली विभाग की लापरवाही कहे, या ज़िदपन,अक़्सर बिजली विभाग के बड़े अफसर‌ ऊंची आवाज़ सुनना पसंद करते हैं।

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई की जिंदगी खतरे में है। शहजादपुर कस्बा चंद्रलोक कॉलोनी में लटक रहे बिजली के तार सिर पर छू रहा है। जिससे कभी भी हादसे की संभावना बनी हुई है। लेकिन अधिकारी इस बड़ी जानलेवा समस्या के प्रति बेपरवाह बने हैं। इसकी जानकारी क्षेत्रीय जेई अंकित राज यादव की जानकारी में होने के बावजूद अब तक बिजली के केबल को ऊपर नहीं किया गया।

कॉलोनी को जाने वाले आम रास्ते में यह तार लटक रहा है। सैकड़ो की आबादी है। इसी रास्ते से पूरे कॉलोनी के साथ-साथ बाहर के लोगों का भी आना-जाना है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जब वह घर से निकलते हैं तो डर बना रहता है कि कहीं तार सर पर ना छू जाए। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!