
नवीन गल्ला मंडी प्रवेश बंद होने से कम दामों में हो रही खरबूजा व तरबूज की बिक्री
नुकसान के डर से शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा पर लगा दी मड़ी
उरई(जालौन)। कालपी रोड़ स्थित नवीन गल्ला मंडी में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।जिसकी बजह से बाहरी लोगों के साथ-साथ बाहरी ब्यापारियों तथा किसानों के प्रवेश पर मड़ी प्रतिबंध लगा रखा गया है।शनिवार को सुबह मंडी में खरबूजा एवं तरबूज लेकर आये बाहरी ब्यापारियों मंडी के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।ऐसे ब्यापारियों ने नुकसान के डर से शहर के शहीद भगतसिंह पर मड़ी लगा दी तथा कम दामों में खरबूजा व तरबूज की बिक्री की।
जिले में कानपुर देहात और कानपुर के अलावा औरैया, इटावा की तरफ से ब्यापारी बड़ी संख्या में खरबूजा और तरबूज लेकर नवीन मड़ी में बेचने के लिए आते है।मगर मड़ी में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।जिसके चलते शुक्रवार को सुबह मड़ी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने खरबूजा व तरबूज लेकर आये बाहरी ब्यापारियों को प्रवेश नहीं दिया।जिस पर ब्यापारियों ने शहीद भगतसिंह चौराहे पर पौने दामों में खरबूज को बेचा।इस सम्बंध में कानपुर से आये ब्यापारी कमलेश और बाबू ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के किसानों से उनके मुंह मांगे दामों में खरबूज और तरबूज खरीदा और मंड़ी में बेचने के लिए आये तो प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में वापस जाने पर नुकसान होता इस लिए उन्होंने शहर में आकर अपना माल बेच दिया जिससे उनका नुकसान होने से बच गया।
रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943