नीमच। डीजीपी द्वारा जारी दिशा निर्देशो के पालन के संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया,नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान मय यातायात विभाग द्वारा थाने पर ऑटो चालको की बैठक ली गई।बतादे की ऑटो चालकों को द्वरा बस, ट्रेन एंव अन्य साधन से आने वाली सवारी के उतरने पर तुरन्त सवारी को ऑटो में बिठाने हेतु ऑटो चालकों द्वारा सवारी के आसपास चक्कर लगाते हुये भीड़ लगा दी जाती है, जिससे सवारीयों को समस्या का सामना करना पडता है। जिसको लेकर बैठक में ऑटो चालकों को सवारी ऑटोस्टेण्ड से ही बिठाने के संबंध में समझाईश दी गई, साथ ही सभी ऑटो चालकों को निर्देशित किया गया कि वो अपने ऑटो पर यूनिक कोड 15 दिवस के भीतर थाना यातायात से प्राप्त कर ऑटो पर चस्पा करना सुनिश्चित करेगें। अक्सर देखने में आता है कि कई बार यात्रा के दौरान ऑटो सवारी जल्दबाजी में अपना सामान ऑटो में छूट जाने या किसी प्रकार की घटना घटित हो जाने की स्थिति में यात्रियों को ऑटो के नम्बर व ड्राईवर का नाम आदि पता नही होने से असुविधाओं का सामना करना पडता है ऐसी स्थिति में ऑटो पर लगे यूनिक कोड बताने पर संबंधित ऑटो की संपूर्ण जानकारी थाना यातायात से प्राप्त की जा सकेगी।इस संबंध में बैठक में सभी ऑटो चालकों हेतु यूनिक कोड चस्पा करना अनिवार्य किया गया है, साथ ही सभी ऑटो चालकों को संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण रखने, निर्धारित यूनिफार्म में रहने एंव ऑटो को निर्धारित ऑटो स्टैंड पर खड़ा करने व यातायात के नियमों का पालन करने कि समझाईश दी व हिदायत दी की नियमों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।जिला पुलिस नीमच ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमो का उल्लंघन कर वाहन ना चलाएं अन्यथा आपके विरुद्ध उचित वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे।
लघु उद्योग भारती खंडवा जिला इकाई की बैठक संपन्न, नवीन इकाई का हुआ गठन।
6 hours ago
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की हालत गंभीर
6 hours ago
राजस्थान में पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों को दिए गांवों में रहने के आदेश
6 hours ago
अमर शहीद वीरांगना महारानी अहिल्याबाई जी के जन्मदिन के मीटिंग का आयोजन किया
6 hours ago
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण
7 hours ago
हरसूद और बलड़ी की जल समितियों के सम्मेलन में कलेक्टर श्री गुप्ता ने की अपील
8 hours ago
सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय ने फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 7 गोल्ड,3 सिल्वर व 1 ब्रांच मेडल अपने नाम किया
8 hours ago
संयुक्त कलेक्टर श्री खतेड़िया होंगे हरसूद के नए एसडीएम
8 hours ago
अब स्कूलों में ही बनेंगे बच्चों के आधार कार्ड , “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान के तहत 20 अगस्त से स्कूलों में लगेंगे आधार पंजीयन शिविर
8 hours ago
पिछले 24 घंटों में खंडवा 4, हरसूद में 7, पुनासा में 8 और खालवा में 11 मिमी हुई वर्षा