
- आज दिनांक 16 अगस्त दिन शनिवार को कस्बा कादरचौक में थाना कादरचौक थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया आज का दिन बहुत ही अच्छा दिन है कृष्ण भगवान का जन्मदिन है आज इसीलिए हमने पूरे थाने को लाइटों से सजवाया है हर साल थाना कादरचौक लेटो से सजाया जाता है कादरचौक राधाकांत मंदिर महंत श्री श्री 108 बाबा ऋषि दास ने बताया हर साल विभिन्न प्रकार की झांकियां का प्रोग्राम दिखाया जाता है कन्हैया जी का जन्म होता है उसके बाद पूरे कस्बे में कन्हैया जी की पालकी घुमाई जाती है और राधाकांत मंदिर पर कई एक गांव से चलकर प्रोग्राम देखने के लिए पब्लिक आती है इस मौके पर श्री श्री 108 बाबा ऋषि दास कल्लू कश्यप शिव प्रताप सिंह राजपूत महेंद्र पाल शाक्य चलन सिंह कश्यप सत्यवीर वर्मा राजेंद्र पहलवान जिला चैंपियन मनिंदर शाक्य
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)