ताज़ा ख़बरें

तपती गर्मी में दोपहर को खेत पर गई 65 वर्षीय महिला,आम तोड़ते वक्त हुई बेसुध,परिजन लेकर पहुचे मनासा अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, घटना मनासा थाना क्षेत्र की

मनासा।मई के महीने में आग उगलती गर्मी की वजह से अब लोगो की जान पर बन आई है ।धूप के थपेड़ों और गर्म हवाओं के बीच गर्मी से मनासा विकासखंड में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत की पहली घटना सामने आई है।शुक्रवार को तपती दोपहरी में ग्राम भाटखेड़ी निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दुर्गा बाई पति स्वर्गीय मोहनलाल कुशवाह अपने ही खेत पर आम के पेड़ से आम तोड़ने गई थी ।खेत पर तेज गर्म हवाओं के बीच भीषण गर्मी के कारण उसकी तबियत बिगड़ना शुरू हो गई ।जिसके बाद महिला बेसुध होकर वही गिर पड़ी ।कई देर बाद खेत जाने के रास्ते से गुजर रहे लोगो ने महिला को बेसुध की हालत में पड़ा देखा ।और तत्काल परिजन सहित अन्य लोगो को सूचना दी ।परिजन महिला को मनासा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित किया।

Read Less
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!