Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

नदी में डूबने से युवक की हुई मौत

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़। बूढ़ी राप्ती नदी,परसोहिया बांध, चेतिया मार्ग थाना मिश्रौलिया में 16 वर्ष का नौजवान खुर्शीद नदी में डूब गया। 2 बजे के लगभग की घटना है, 7 बजे तक प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं आया। मौके पर तीन सिपाही और लेखपाल काफी देर बाद पहुंचे।कोई प्रशासनिक मदद भी नहीं पहुंची।
गांव के लोगों के सहयोग से 2 तैराक ने देर शाम तक बॉडी ढूंढ़ा लेकिन निराशा ही मिली।
हर साल आपदा प्रक्षिक्षण के नाम पर लाखों का खेल करने वाले गायब हैं, न तो किट है और न ही प्रशिक्षित टीम।
प्रशासन कल दोपहर तक ndrf की टीम के लिए कह रहा है।
शासन/प्रशासन की नाकामी खुल कर दिख रही है…
कल सुबह का इंतजार है…
जिला प्रशासन से बात कर अविलंब जरूरी प्रबंध कराने की मांग की।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!