‘ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान के लिए awards.gov.in पर 31 जुलाई तक करें आवेदन
जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी स्मिता सिंह ने अवगत कराया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 18 वर्ष से कम के बच्चों द्वारा विभिन्न श्रेणियों जैसे- बहादुरी , खेल , समाज सेवा , विज्ञान व प्रौद्योगिकी , पर्यावरण , कला एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । उन्होंने बताया कि जनपद ऐसे बच्चे जिन्होंने उपर्युक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो , वह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय , भारत सरकार की वेबसाइट awards.gov.in पर जाकर पात्रता एवं आवेदन पत्र भरने के नियम व शर्तों का पालन करते हुये 31 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगें ।